Dhanbad Encounter

सीआईएसफ और ग्रामीणों के बीच हुए झड़प में चार ग्रामीणों की मौत दो घायल(Encounter)

Encounter

झारखंड के धनबाद जिले में एक बहुत है दर्दनाक घटना सामने आई है आरोप है कि झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी गोलियों से 4 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया और दो घायल हो गए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के जवानों को लगा कि कुछ कोयला तस्कर कोयले का अवैध उत्खनन कर रहे हैं जिसकी पुष्टि के लिए जवानों ने उन लोगों को आवास दिया लेकिन उधर से पथराव होने लगा जिसके बाद सीआईएसफ के जवानों ने भी फायरिंग की जिसमें 4 कथित कोयला तस्करों की मौत हो गई  . वैसे अवैध खनन के दौरान कई बार चाल धंस जाने से मजदूरो की मौत हो जाती है। वहीं बर्चस्व को लेकर भिड़ंत में कई बार लोग जान से हाथ धो बैठते हैं। जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक दो के केकेसी मेन साइडिंग में शनिवार देर रात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें चार कोयला चारों की मौत हो गई।

Encounter

घटनास्थल की तस्वीर

जल्द ही सभी सुविधाओं से लैस नए बंगले में रहेंगे झारखंड के विधायक (MLA)

कोयला चोर अपनी बाइक को छोड़ भाग निकले

दरअसल दर्जनों कोयला चोर प्रतिदिन की तरह की केकेसी मेन साइडिंग बाइक से पहुंचे थे। इसी दौरान सीआईएसएफ  जवानों और कोयला चोरो में भिड़ंत हो गया। डियूटी में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने चार कोयला चोर को गोली मार दी, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गया। कोयला चोर अपनी बाइक को छोड़ भाग निकले। वही सीआईएसएफ के एक चार पहिया वाहन पर तोड़ फोड़ भी किया गया।सूचना मिलने पर बाघमारा, बरोरा की पुलिस मौके पर पहुची।सीआईएसएफ ग्रामीणो के बवाल से बचने के लिये कोयला चोर शवो को मौके से हटवा दिए। मौके से खून  के धब्बे हटाने का काम किया। वहीं मीडिया द्वारा सीआईएसएफ अधिकारी से  सवाल पूछे जाने पर कैमरा में हाथ देने लगे। कैमरा कल छीनने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES