धनबाद से बीजेपी सांसद ने बेरमो विधायक जय मंगल सिंह अनूप पर लगाया बड़ा आरोप।
दया के आधार पर विधायक बने है बेरमो विधायक: ढुल्लू महतो,सांसद, भाजपा, धनबाद

जनता के समस्याओ को लेकर नहीं किया संघर्ष:बीजेपी
बोकारो:बोकारो मे राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है.धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद ढुल्लु महतो ने कहा कि बेरमो विधायक जनता के दया पर विधायक बने है, वे कभी जनता के समस्याओ को लेकर कभी आंदोलन नहीं किया.मैंने आंदोलन किया, जनसमस्याओ का चिंतन किया…
झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आज लिए जा सकते हैं कहीं महत्वपूर्ण फैसले।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बेरमो विधायक जयमंगल सिंह जनता के दया पर विधायक बने है. सांसद ढुल्लु महतो के द्वारा दिए गये बयान के बाद राजनीतिक गालियारों मे हलचलें तेज हो गई है.





