धनबाद लोकसभा सांसद ढुल्लू महतो का फूंका गया पुतला।
धनबाद लोकसभा सांसद ढुल्लू महतो का फूंका गया पुतला, बांग्ला भाषा अभद्र टिप्पणी का है पूरा मामला।
धनबाद: सांसद ढुल्लू महतो के द्वारा विगत दो दिन पूर्व निरसा में बांग्ला भाषा के लोगो के ऊपर किए गए अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज बांग्ला भाषा भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले क्षेत्र के तमाम बांग्ला भाषियों ने निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनेमा मोड जीटी रोड पर सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया । विगत दो दिन पूर्व निरसा के गोपीनाथपुर पहुंचे सांसद ढुल्लु महतो ने वहां भाजपा के बैनर तले धरना दे रहे लोगों को संबोधित करते हुए निरसा विधायक अरूप चटर्जी को बांग्ला भाषा भाषी कहते हुए उन्होंने बांग्लादेशी कहकर संबोधित किया जिससे पूरा का पूरा बांग्ला समाज दुखी और आक्रोश में चल रहा है । इसी कड़ी में आज निरसा बांग्ला भाषा भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले पूरे जिले भर में इसका विरोध किया जा रहा है और निरसा में समाज के सभी ने मिलकर सांसद ढुल्लु महतो का पुतला दहन किया । अपनी बातों को रखते हुए समाज के लोगों ने कहा कि बांग्ला यहां की मातृभाषा है और इसका अपमान कभी भी कोई बंगाली बर्दाश्त नहीं करेगा । हम यहां की वर्तमान में स्थाई निवासी है जबकि ढुलू महतो ही बाहरी है । जब तक ढुल्लू महतो सार्वजनिक रूप से बंगाली समाज में आकर माफी नहीं मांगेंगे तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा । जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक हर जगह इनका विरोध किया जाएगा और अपमान करने को लेकर इन पर मामला भी दर्ज करवाया जाएगा