A huge herd of wild elephants reached a village in Sisai block, causing panic among the villagers.

सिसई प्रखंड के एक गांव में पहुंचा जंगली हाथियों का विशाल झुंड।

सिसई प्रखंड के एक गांव में पहुंचा जंगली हाथियों का विशाल झुंड ग्रामीणों में मची अफरा तफरी।

A huge herd of wild elephants reached a village in Sisai block, causing panic among the villagers.
A huge herd of wild elephants reached a village in Sisai block, causing panic among the villagers.

गुमला:सिसई प्रखंड क्षेत्र के छारदा पंचायत के टुकु पत्रा में मंगलवार सुबह जंगली हाथियों का विशाल झुंड देखा गया। बताया जा रहा है कि झुंड में 18 से ज्यादा जंगली हाथी है।वही इतने बड़े जंगली हाथीयों के झुंड को देखकर ग्रामीणों में भी अफरा तफरी है। हालांकि सैकड़ो की संख्या में लोग जंगली हाथियों को देखने के लिए पहुंचे हुए हैं।लेकिन प्रशासन सभी ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने और उनसे छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दे रही है।ताकि जान माल का नुकसान होने से बचा जा सके। इसके बावजूद ग्रामीणों में जंगली हाथी को देखने के लिए काफी कौतूहल देखा जा रहा है। लोग दूर-दूर से जंगली हाथियों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via