Img 20210630 Wa0035

वेडिंग इंडस्ट्री और बस व्यवसायियों की कठिनाईयों पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा.

राँची : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान झारखण्ड में वेडिंग इंडस्ट्री और बस परिवहन को संचालन की छूट नहीं मिलने से इस व्यापार से जुडे व्यापारियों की समस्याओं पर विचार के लिए आज झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स की एक बैठक स्वास्थ्य मंत्री के साथ संपन्न हुई। यह सुझाया गया कि यदि अन्य व्यापार की भांति वर्तमान में बंद पडी व्यापारिक गतिविधियों को भी सुरक्षा मानकों के अनुपालन के निर्देश के साथ आरंभ करने की अनुमति दी जाय, तब निश्चित ही परिस्थितियों में सुधार संभव है।

चैंबर महासचिव राहुल मारू ने कहा कि राज्य में शादी-विवाह पर जारी प्रतिबंध के कारण वेडिंग इंडस्ट्री से जुडे व्यापार यथा- बैंक्वेट, टेंट कैटरिंग, बैंड-बाजा, डीजे, लाईट, जेनरेटर, साउंड, डेकोरेशन, इवेंट प्लानर इत्यादि सेवाएं देनेवाले तथा उनके साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुडे लाखों लोगों का रोजगार पिछले मार्च से बंद है जिस कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। अभी शादी-विवाह का सीजन आरंभ है जो 17 जुलाई तक ही चलेगा तत्पश्चात् 15 नवम्बर से लगन शुरू होंगे। ऐसे में यदि इस व्यापार को अभी नहीं खोला गया तो यह व्यापार आगे चार माह और प्रभावित रहेगा।

उन्होंने आग्रह किया कि छत्तीसगढ, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं दिल्ली की तर्ज पर झारखण्ड में भी वेडिंग इन्डस्ट्री को 50 प्रतिशत अथवा 100 लोगों की क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी जाय। बैठक के दौरान बस व्यवसायियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। यह कहा गया कि बसों का परिचालन बंद होने से स्थानीय तौर पर व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। यह आग्रह किया गया कि 1 जुलाई से 50 फीसदी बैठान क्षमता के साथ राज्य में बस परिचालन की अनुमति दी जाय।

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने फेडरेशन चैंबर के सुझावों पर साकारात्मक रूख दिखाते हुए, शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via