IMG 20201106 WA0083

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चना बीज का किया गया वितरण.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के दारू प्रखण्ड मुख्यालय में दारू प्रखण्ड के बीडीओ सह सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल एवं प्रमुख ललीता देवी ने प्रखण्ड के किसानों के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत दलहन मिशन के तहत चना बीज का वितरण किया । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ( आत्मा ), हजारीबाग की और से दारू प्रखण्ड के लिए 750 किलोग्राम चना का बीज 10 हेक्टयर में लगाने के लिए किसानों के बीच वितरण करने के लिए प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर बीडीओ सह सीओ श्री वर्णवाल ने कहा,कि बीज प्राप्त करने वाले किसान सही तरीके से बीजारोपण कर पूरा फसल प्राप्त करें और आर्थिक रूप से सशक्त हों । इस दौरान दारू प्रखण्ड के बीडीओ सही सीओ श्री वर्णवाल एवं प्रमुख के साथ बीटीएम,एटीएम,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी गंगा सागर,कृषक छविन्दर प्रसाद,रामकुमार महतो,रूपन मूर्मू,भीखनी देवी समेत अन्य किसान उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend