Img 20210218 Wa0033

मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी का किया गया वितरण.

मैकलुस्कीगंज : मलेरिया व डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए एनआरएचएम विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मच्छरदानी का खलारी पंचायत के गुलजारबाग में सहिया साथी श्यामकला ने शिविर लगाकर ग्रामिणो के बीच मच्छरदानी का वितरण किया। सहिया साथी ने ग्रामिणो को बताया कि इस मच्छरदानी के इस्तेमाल से मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारी से खुद को बचाया जा सकता है साथ ही इसके इस्तेमाल से जहरीले कीड़ों से भी बचा जा सकता है।

सहिया साथी श्यामकला ने लोगों को इस्तेमाल करने के उपाय भी बताए । नार्मल पानी में अच्छी तरह धुलने के बाद धुप में निकाल अच्छी तरह सुखा ले इसके बाद इस्तेमाल करे। साथ ही कहा कि बच्चों की पहुँच से दूर रखे। और इस्तेमाल करने से खुजली या उल्टी होने लगे तो घबराए नही नजदीकी स्वास्थ्य सहिया एवं डाक्टर से उचित परामर्श लेने को कहा। मौके पर सहिया लक्ष्मी देवी, रीता वर्मा, निशा गोप, जबनी देवी सहित अन्य ग्रामिण उपस्थित थे।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via