Img 20210218 Wa0054

दिव्यांग भाई बहनों को एक वर्ष से नहीं मिल रहा पेंशन.

चंदवा : कामता पंचायत के ग्राम कामता निवासी दिब्यांग शमीम खान उम्र 28, इसके बहन रकीबा प्रवीन 18 व भाई समीर खान 26 की दिब्यांगता पेंशन करीब एक वर्ष से इनके बैंक खातों में नहीं आ रहा है, पेंशन के लिए दिब्यांग शमीम अंचल कार्यालय और सीडीपीओ कार्यालय का चक्कर लगा थक चुके हैं, इसके बाद शमीम ने पेंशन राशि नहीं मिलने की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान को दी, अयुब खान ने दिब्यांग भाई बहनों से उनके घर जाकर मुलाकात कर जानकारी हासिल की।

दिब्यांग शमीम ने बताया कि पहले पेंशन राशि हम भाई बहनों के खाते में आती थी, पैसा जब बैंक खाता मे आजाता था तो मोबाइल पर पैसे आने का मैसेज भी आता था, कोरोना लॉकडाउन जब शुरु हुआ था ठीक उसी समय मार्च 2020 में पेंशन राशि हम भाई बहनों के खाते में आया था, इसके बाद अप्रैल 2020 से करीब एक वर्ष से पेंशन की राशि खाते में नही आ रही है, पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, जीवन यापन के लिए पेंशन बड़ा सहारा है, दिब्यांगता के कारण ये भाई बहनें चल फिर नहीं पाते हैं, इन्होंने बताया कि अंतिम बार छः सात फरवरी 2021 को खाता चेक कराया जहां बताया कि पैसा नहीं आया है, इनका भरण पोषण किसी तरह इनके गरीब पिता मोफील खान कर रहे हैं।

तीनों दिब्यांग चल फिर नहीं पाते हैं, दिब्यांग शमीम ट्राई साइकिल में अंचल कार्यालय और सीडीपीओ कार्यालय बड़ी मुश्किल से आना जाना करते हैं, चलने फिरने के लिए इन्हें ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण की भी आवश्यकता है, अयुब खान ने उपायुक्त लातेहार से बंद पड़े पेंशन शीघ्र चालू कराने के साथ साथ चलने फिरने के लिए अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।

लातेहार, मो अरबाज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via