Dmft

DMFT के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों एवं पर्यटन विकास के तहत हो रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़: DMFT  के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों एवं पर्यटन विकास के तहत हो रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।*

बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री विशाल कुमार से डीएमएफटी के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं एवं उनके तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने गोला मार्केटिंग काम्प्लेक्स के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अब तक हुए कार्यों पर असंतोष जाहिर किया वहीं उन्होंने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को कार्यों में गति लाते हुए जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दामोदर नदी घाट के समीप नवनिर्मित विद्युत शवदाह गृह का ट्रायल जल्द पूरा कर संचालन शुरू करने का निर्देश दिए वही उन्होंने छतरमांडू स्थित निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का कार्य पूर्ण करते हुए संचालन शुरू करने का निर्देश दिया।*

डीएमएफटी के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को कार्यों को गंभीरता से लेने एवं निर्माण कार्यो को जल्द पूरा कराने हेतु संबंधित संवेदक के साथ नियमित रूप से बैठक करने एवं कार्य जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via