कुत्ते का मनाया अनोखा जन्मदिन (Birthday), कार्ड छपवाकर तीन सौ लोगों को भेजा न्योता, दी शानदार पार्टी
कुत्ते का मनाया अनोखा जन्मदिन (Birthday)
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गिफ्ट मे मिला दो सोने का लॉकेट……
ऐसे तो कई सारे बर्थडे पार्टी अपने देखा होगा लेकिन क्या अपने कभी किसी डॉग की शानदार बर्थडे पार्टी देखी है? जहां पर DJ और आतिशबाजी के साथ बर्थडे को सेलिब्रेट किया हो, शायद ही ऐसा कही देखा या सुना होगा,आज हम आपको ऐसे ही एक अनोखे जश्न के बारे में बताने जा रहे है। जहां पर ऑस्कर नाम के डॉग का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया उसके बर्थडे पार्टी में करीबन 300 लोग शामिल हुए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि ये अनोखी पार्टी झारखंड के धनबाद में हुई ,जहां पर ऑस्कर के बर्थडे को किसी इंसान की बर्थडे की तरह ही मनाया गया। वही कुत्ते की मालकिन सुमित्रा कुमारी ने बताया कि ऑस्कर उनके दिल के बहुत करीब है। वह उसको रस्ते पर मिला था। जिसके बाद वे ऑस्कर को घर लेकर आ गई। ऑस्कर के बर्थडे को शानदार मानने के लिए उन्होंने भव्य जलसा किया। साथ ही ऑस्कर को जन्मदिन पर 45 सौ का सूट पहनाया और 10 पाउंड का केक काटने से पहले कुत्ते को तिलक लगाकर उसकी आरती भी उतारी गयी फिर उसे सोने के एक नहीं दो लॉकेट गिफ्ट किया गया।
बहरहाल, धनबाद में रहने वाली सुमित्रा ने जो किया, वह अपने आप में बेहद खास है। उसने न केवल परिवार से बिछड़े कुत्ते के बच्चे को अपनाया, बल्कि उसके पहले जन्मदिन को ऐसा यादगार बना दिया कि उसके मुहल्ले के साथ-साथ आसपास के मुहल्लों में भी हर जुबान पर बस इसी की चर्चा हो रही है।





