Img 20201021 Wa0022

दृष्टि नाउ के खबर और कायस्थ महासभा के प्रयास का असर

टीम दृष्टि

झारखंड के गोड्डा जिले में डॉ विजय कृष्ण की संदेहास्पद मौत के मामले में आज झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को तलब किया । महामहिम ने डॉक्टर विजय कृष्ण के मामले में पूरी जांच रिपोर्ट रखने को कहा है दरअसल झारखंड अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से डॉक्टर विजय कृष्ण की संदेहास्पद मौत की जांच की मांग लगातार की जा रही थी बीते कई दिनों से कायस्थ महासभा ने विजय कृष्ण के मौत को लेकर कई तरह के फोरम में अपनी बातें रखीं और डॉ विजय के परिवार को न्याय मिलने तक आंदोलन करने की बातें कहीं। इस खबर को दृष्टि नाउ ने काफी प्रमुखता से उठाया था कायस्थ महासभा के अधिकारी लगातार परिवार वालों के साथ बने रहे और आगे बढ़कर परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश की इसी क्रम में जब कायस्थ प्रतिनिधिमंडल महामहिम से मिला तो उन्होंने महामहिम को सारी बातें खुल कर बताई और डॉक्टर के आर्थिक तंगी का कारण भी महामहिम को विस्तार से समझाया जिसके बाद महामहिम ने स्वास्थ्य सचिव को तलब किया। राज्यपाल महोदया ने प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग गोड्डा में कार्यरत चिकित्सक विजय कृष्ण श्रीवास्तव के संदेहास्पद मृत्यु के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी कर्मी को ससमय वेतन न मिलना न्यायसंगत नहीं है. वर्तमान में पूरे देश में जब देश की सारी जनता इन कोरोनायोद्धाओं के साथ हैं, उनके उत्साह को बढ़ा रहे हैं और उनके प्रति अपना आभार प्रकट कर रहे हैं तो ऐसे में एक चिकित्सक की संदेहास्पद मृत्यु का एक बड़ा कारण आर्थिक तंगी होना अत्यन्त संवेदनहीन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via