एसएचजी समूह की महिलाओं के बीच बत्तख के चूजे का किया गया वितरण.
हजारीबाग, कुंदन लाल.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हजारीबाग : हजारीबाग जिले के दारू प्रखण्ड के दारु खरिका गाँव में दारू प्रखण्ड के महिला समूह को रोजगार उपलब्ध कराते हुए आजीविका संवर्द्धन के लिए बतख के चूजे का वितरण किया गया।
बत्तख के चूजे के हार्डनिंग के लिए दारू प्रखण्ड में दो केंद्र की स्थापना समूह की महिलाओं के द्वारा किया गया है। जहाँ चूजे बड़ा होने पर पालने के लिए वितरण किया जाता है। इस अवसर पर दारू प्रखण्ड के बीडीओ सह सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल,मुखिया त्रिलोकी प्रसाद और सखी मंडल के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।





