Fb Img 1633014513874

उपराजधानी दुमका में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार बरामद पुलिस ने 4 लोगों को दबोचा

सौरभ सिन्हा
दुमका:- दुमका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्ताबाड़ी में स्थित श्री राधे रिबोरिंग नामक दुकान में चल रहे मिनी गन हथियार फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने वाले सामग्री सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने जानकारी दी कि बिहार ज़िला के मुंगेर और लखीसराय के अपराधी दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्तावाड़ी में श्री राधे रिबोरिंग नाम से पहले दुकान शुरू किया गया। दुकान में लगे लेद मशीन पर दिन में सामान्य काम किये जाते थे और रात के अंधेरे में अवैध हथियारों का निर्माण शुरू कर दिया जाता था। तैयार माल को बिहार ले जाकर असम्बल किया जाता था फिर बेच दिया जाता था। इस लेद मशीन को इसी साल फरवरी में शुरू किया गया।

इन्हें भी पढ़े:-नक्सली के सरेंडर करने की खबर।

इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 24 अर्धनिर्मित पिस्टल, बड़ी संख्या में पिस्टल के पार्ट्स ,एक स्कूटी और तीन मोबाईल बरामद किया गया साथ ही पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण में प्रयुक्त होने वाले लैथ मशीन, ड्रिल मशीन और जेनरेटर को जप्त किया है। एसडीपीओ ने कहा कि अवैध हथियार निर्माण में जुड़े अन्य आपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

One thought on “उपराजधानी दुमका में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार बरामद पुलिस ने 4 लोगों को दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via