IMG 20210524 WA0072

बंद पड़े पत्थर खादान में नहाने के दौरान युवक समा गया गहरे पानी में, ग्रामीणों द्वारा खोजबीन हुआ शुरू.

गिरीडीह : सोमवार को डुमरी थाना क्षेत्र के घुजाडीह स्थित तेलहारा टोंगरी के एक पुराने पत्थर खदान में नहाने आए एक युवक नहाने के क्रम में  खदान के गहरे पानी में डूब गया हालांकि उनके साथ आए साथी युवकों द्वारा बचाने की कोशिश की गई लेकिन युवक पानी की गहराई में समाते चला गया ।जिसकी खोजबीन स्थानीय ग्रामीणों एवं डुमरी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है ।  युवक का नाम पिंटू कुमार(25) पिता फूलचंद मंडल ग्राम वर्तनी जिला मधेपुरा बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जाता है कि पानी में डूबे युवक पिंटू अपने भाई सिंटू के साथ सड़क निर्माण कंपनी डीवीएल में फाइबर ब्लॉक का काम करता था वह काम करके नहाने के लिए घुजाडीह स्थित तेलहारा टोंगरी स्थित पुराने पत्थर माइंस में अपने अन्य साथियों के साथ नहाने आया था इसी बीच नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में समा गया हालांकि एक साथी  द्वारा उसे बचाने की बड़ी कोशिश की गई परंतु पानी के अंदर उसका भी दम घुटने लगा और वह छोड़ कर ऊपर उठ गया।

घटना सोमवार की लगभग 12 से 1 बजे दोपहर की है। घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस घटना स्थल पर पहुची पुलिस को आते देख स्थानीय ग्रामीणों की भी भीड़ उक्त स्थल पर हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ कर युवक को पानी से बाहर निकालने के  लिए गोताखोर मंगावाया जा रहा है वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी युवक के शरीर को बाहर निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

गिरिडीह, दिनेश

Share via
Send this to a friend