EDने किये कई बड़े खुलासे ,स्कॉटलैंड के अलावा यूएस के कॉलेज में किये थे अपने खाते से 12.80 लाख का पेमेंट
ED
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
ग्रामीण विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी को महंगी घड़ियां बहुत पसंद हैं। ईडी की जांच के मुताबिक, राजकुमारी ने रांची से 1.50 लाख रुपये की एक विदेशी ब्रांड की घड़ी और एक घड़ी भी खरीदी थी. इतना ही नहीं, राजकुमारी ने 2015 में अपने केनरा बैंक खाते से अमेरिका के विहलॉक कॉलेज को 12 लाख 80,000 रुपये का भुगतान किया था।
वीरेंद्र राम के परिवार के लिए राजकुमारी ने विलासिता की वस्तुएं खरीदीं। उन्होंने अपने बेटे आयुष रैपशन के नाम पर टोयोटा फॉर्च्यूनर को 29.9 मिलियन रुपये में और सितंबर 2015 में ऑडी ए-6 को 44.26 मिलियन रुपये में और नवंबर 2018 में ऑडी ए6 (35) 53.66 करोड़ रुपये बेटे आयुष के लोए ख़रीदा । जिसे वीरेंद्र राम ने अपने खाते से भुगतान किया।
चार में से तीन बच्चो का भरवाता था आईटीआर
ईडी ने अपनी जांच के दौरान पाया कि वीरेंद्र राम ने हमेशा अपने चार बच्चों में से तीन के लिए आईटीआर दाखिल किया था, सिवाय एक के जो स्कूल में था। यह दिखाने के लिए कि जो उनकी काली कमाई है वो पारिवारिक आमदनी है । यह भी पाया गया कि बच्चों के खातों में आईटीआर से ज्यादा पैसे थे।
स्कॉटलैंड गए बेटे की फीस 1.25 करोड़ राजकुमारी ने भरे
वीरेंद्र कुमार राम का बेटा आर्यन अंकुश स्कॉटलैंड के यूनिवर्सिटी अॉफ अबरदीन में पढ़ाई करने गया। इसके लिए अगस्त 2017 से अगस्त 2020 के बीच फीस के रूप में 90.85 लाख रुपए का भुगतान भी राजकुमारी के खाते से ही किया गया। कुल 1.25 करोड़ रुपए का पेमेंट उस खाते से हुआ।
खाते में आए 9.31 करोड़, 23.5 लाख की पॉलिसी ली
ईडी को पता चला कि राजकुमारी ने 23.50 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी खरीदी। उसके खाते में 2014 से 2020 के बीच कुल 9.31 करोड़ रुपए जमा हुए। वर्ष 2014-15 में 29.7 लाख, 2015-16 में 2.36 करोड़, 2016-17 में 49 हजार, 2017-18 में 3.34 करोड़, 2018-19 में 3.29 करोड़।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo