ED:-जमीन घोटाले मामले में आज ईडी रांची सब रजिस्ट्रार बी एम त्रिपाठी से करेगी पूछताछ
ED
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
जमीन घोटाला मामले में ईडी सोमवार को रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से पूछताछ करेगा। उनसे बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेज के आधार पर खरीद-बिक्री मामले में पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसी ने इस मामले में 4 नवंबर 2022 को त्रिपाठी के बरियातू रोड पर राधाकृष्ण गार्डन स्थित फ्लैट पर छापेमारी की थी। त्रिपाठी पर आरोप है कि जिस रैयत की जमीन है, उसके बिक्री पट्टै को फर्जी बताते हुए रद्द करने का प्रस्ताव तैयार किया।
इस मामले की जांच दक्षिणी छोटानागपुर के तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने की थी। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि सेना के कब्जे वाली जमीन रैयती है। सेना ने इसे किराए पर ली है। इसका मूल रैयत और उत्तराधिकारी जयंत कर्नाड है। इसके बावजूद जयंत कर्नाड द्वारा 2019 में 13 लोगों को बेचे गए निबंधित पट्टे को रद्द करने का प्रस्ताव सब रजिस्ट्रार त्रिपाठी ने तैयार कर ऊपर भेजा।
आरोपियों से पूछताछ के बाद एक्शन
सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ और चेशायर होम रोड पर एक एकड़ जमीन की फर्जी कागजात के आधार पर खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस दौरान सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनसे 12 दिन तक पूछताछ की गई। इनसे मिले इनपुट पर पांच लोगों के छह ठिकानों पर 26 अप्रैल को छापेमारी की थी। इनके ठिकानों से भी 40 लाख रुपए कैश, दस्तावेज और मोबाइल जब्त किए गए थे। 50 बैंक अकाउंट भी फ्रीज किए गए थे। अब ईडी उन सभी लोगों से पूछताछ कर रहा है, जिनका इस मामले में जुड़े होने का शक है।
8 मई तक लगातार पूछताछ
1 मई : वैभव मणि त्रिपाठी, सब रजिस्ट्रार रांची 2 मई : त्रिदिप मिश्रा, एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता 4 मई : छवि रंजन, रांची की पूर्व डीसी 8 मई : विष्णु अग्रवाल