Dn

धनबाद में अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष को नहीं मिल रहा न्याय ,कोयला माफिया घर में घुसकर ठोक देने की बात करते है लेकिन नहीं होती है FIR

 

FIR

धनबाद में कोयला माफिया किस कदर हावी है इसका एक नजारा आपको देखने को मिलेगा अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार के केस में। अमूमन नेताओ या बड़े अधिकारियो के साथ कोई बदसलूकी भी कर दे तो झारखण्ड पुलिस उसपर केस करने में देर नहीं करती लेकिन रत्नेश कुमार का आरोप है की कोयला माफिया के देवरा उनके घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी गयी और इसका लिखित शिकायत भी उन्होंने थाने में किया लेकिन इस मामले में पुलिस कुछ कार्यवाही नहीं करती है दस दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हुआ है और यही वजह है की भू माफिया की हिमाकत और बढ़ गयी उनसे दूसरी बाद फिर जान से मारने की धमकी दी।

रत्नेश कुमार ने आरोप लगाया है की लोयाबाद थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी अपराधीयो को संरक्षण दे रहे है। उन्होंने कहा की दिनांक-10/04/023 गोधर के कोयला सिंडिकेट सरफराज द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दिया गया था जिसका लिखित शिकायत लोयाबाद थाना मे दर्ज करवाया था लेकीन लोयाबाद थाना प्रभारी अपराधी सरफराज को पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे है।

उन्होंने कहा की केन्दुआडीह क्षेत्र के गोधर से लेकर बीएनआर साइडिंग से कोयला की चोरी कोयला माफिया मुकेश सिंह के सरक्षण में चल रहा है। ये लोग रात के अंधेरे मे कोयला की चोरी करवाते है और फिर चोरी किया हुआ कोयला ट्रको मे लोड कर के खपाया जाता है जब उन्होंने इसी मामले जो उठाया तो सरफराज केने जान से मारने की धमकी दी ,

इस मामले में हमने जब लोयाबाद थाने से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via