babulal new

उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज़

विशेष संवादाता आकाश सिंह

झारखंड में दुमका और बेरमों दो सीटों पर उपचुनाव होना है इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है, सीएम हेमंत सोरेन के तीन दिनों तक दुमका प्रवास से लौटने के बाद अब बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी दुमका जानें की तैयारी में है, मिली जानकारी के अनुसार वे इसी महीने 25 सितंबर को दुमका जा सकते हैं और वहां कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर वहां की राजनीतिक हालात की नब्ज़ टटोलेंगे. बाबूलाल मरांडी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग बैठकों को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी का यह कार्यक्रम आगामी उपचुनाव को ध्यान में रखकर केंद्रित है.

कयास लगाया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ इन दोनों सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की संभावना है. जेएमएम की ओर से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का दुमका उपचुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है, वहीं लुइस मरांडी उपचुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हैं. हालांकि पार्टी ने अभी उम्मीदवारी को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं.
गौरतलब है 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट सीट से चुनाव जीते थे. बाद में उन्होने दुमका की सीट छोड़ दी. उन्होंने रघुवर दास की सरकार में मंत्री रहीं बीजेपी की लुइस मरांडी को चुनाव हराया था. जाहिर है बीजेपी उपचुनाव में हार का बदलना लेना चाहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via