20201211 180715

पीरटांड़ में हाथियों ने बीती रात मचाया उत्पात, खलिहान में रखे धान को किया बर्बाद.

गिरीडीह, दिनेश. 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरीडीह : पीरटांड़ में जंगली हाथियों बीती रात जमकर उत्पात मचाया है। जिससे पीरटांड़ के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। जंगली हाथियों के झुंड ने पालगंज,महडूडीह आदि गांवों में स्थित खलिहानों में जमकर उत्पात मचाते हुए खलियान में रखे भारी मात्रा में धान चट करते हुए धान को बर्बाद कर दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार पालगंज में रामकृपाल राय के खलिहान में रखे धान, महदुडीह में दिलीप पांडेय के खलिहान में रखे धान, अभय सिंह व दिलीप पांडेय के खलिहान में धान को बरबाद कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार जंगली हाथी बहुत ही खतरनाक है तथा हाथी के आगमन से पीरटांढ के इन जंगली क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।

इधर घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास, पूर्व वार्ड सदस्य ग्रीष्म भक्त सहित अन्य गणमान्य लोग उक्त खलियान में पहुंचकर भुक्तभोगीयों को विभागीय सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। वहीं वन विभाग द्वारा पहुचे कर्मियों ने भी नुकसान का जायजा लेते हुए यथा शीघ्र मुआवजा दिलवाने की बात कही।

Share via
Send this to a friend