Img 20210131 Wa0047

झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच की बैठक में शिक्षा पर दिया गया जोर.

रांची : हिंदपीढ़ी स्थित मिल्ली हॉल में झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच की बैठक आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने मोहल्ले के समस्याओं से सभी को रूबरू करवाया और इसे दूर करने के तरीके भी बताए गए। वक्ताओं ने कहा कि हमारे नौजवान देर रात तक घरों से बाहर रहते हैं और अपनी कीमती वक्त को कहीं दूसरे जगह पर बर्बाद कर देते हैं। इसके लिए गार्जियन को सख्त होना पड़ेगा।

वक्ताओं ने कहां की महिला मंडल से महिलाएं जुड़कर सूद पर कर्ज लेती हैं जो सरासर गलत है, सूद पर पैसा लेना हराम है। ऐसे कामों से महिलाओं को बचने की हिदायत दी गई। सूद पर पैसा ( कर्ज ) लेने से ना बरकती पैदा होती है। उसके बाद इस दलदल में फंसते चले जाते हैं। वक्ताओं ने शिक्षा पर काफी जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही हम तरक्की कर सकते हैं, शिक्षा से ही हम समाज में सुधार ला सकते है।

मौके पर संस्थापक अध्यक्ष शकील अहमद, संगठन सह मंत्री राज भाई, रातू प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज खान, नगर अध्यक्ष अज्जू खान, हाजी उमर भाई, शकील हबीबी, सज्जाद इदरीसी, मोहम्मद फिरोज, हिंदपीढ़ी थाना के पदाधिकारी गण, नाज़नी खातून, रूही परवीन, संजीदा खातून, मोहम्मद मुबारक और काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via