ESCAPED FROM POLICE CUSTODY

हथकड़ी में बंधे अपराधियों को नहीं संभल पाई पुलिस (POLICE), 2 सिपाहियों को किया गया निलंबित।

अनुशील ओझा//एक बहुत ही मशहूर सिनेमा है हॉलीवुड (HOLLYWOOD) का जहा अभिनेता हर जगह पहले तो कांड करता है फिर वहा से भाग खड़ा होता है और पुलिस (POLICE) वाले हाथ पर हाथ रख बैठे रह जाते है ऐसा ही कुछ झारखण्ड (JHARKHAND) में भी बिता है जहा 2 अपराधी (CRIMINALS) पुलिस के सामने ही हथकड़ी से हाथ छुड़ा कर भागने में कामयाब हो जाता है , घटना 5 नवंबर की है , ठाकुरगांव पुलिस की हिरासत से आरोपी सजीबुल अंसारी फरार हो गया था. जब मामले की जांच हुई तब जाकर दोनों सिपाही अनिल सुरीन और संदीप उरांव की लापरवाही सामने आयी है. इस मामले में खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी की रिपोर्ट पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच में यह बात सामने आयी है कि उज्ज्वल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर उत्तम मिश्रा से 1.33 लाख रुपये लूटने के मामले में सजीबुल अंसारी सहित तीन लटेरेपकड़े गये थे.
इन्हे भी पढ़े :- बरियातू थाना (BARIYATU THANA) क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित हरिओम अपार्टमेंट (HARIOM APARTMENTS) के एक फ्लैट में कब्जे को लेकर रविवार (SUNDAY) को विवाद हो गया. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. आरोप है कि नीरज सिंह नामक व्यक्ति लगभग 25 युवतियों और महिलाओं को लेकर फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचा. इन लोगों ने फ्लैट में तोड़-फोड़ की और करीब आठ लाख रुपये मूल्य के जेवर व करीब पांच लाख रुपये चोरी कर लिए.बरियातू थाना (BARIYATU THANA) क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित हरिओम अपार्टमेंट (HARIOM APARTMENTS) के एक फ्लैट में 25 युवतियों और महिलाओं को लेकर फ्लैट पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचा
इनसे फूछताछ करने पर मैनेजर की रेकी करनेवाले मनातू निवासी रियाजुल अंसारी का नाम सामने आया था. इसके बाद ठाकुरगांव थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय, एसआइ आशीष कुमार, सिपाहीअरुण यादव, अनिल सुरीन
और संदीप उरांव सजीबुल को लेकर रियाजुल की तलाश में उसके घर गये थे. इस दौरान थाना प्रभारी ने अनिल सुरीन और संदीप उरांव को हथकड़ी में बंधे सजीबुल पर कड़ी निगाह रखने को कहा था. अन्य लोग रियाजुल के घर की तलाशी करने चले गये थे. इसी दौरान दोनों सिपाहियों ने थाना प्रभारी के पास आकर बताया कि सजीबुल हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. इसके बाद सभी ने सजीबुल की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. उधर, रेकी करने वाले रियाजुल तक भी पुलिस नहीं पहुंच सकी है.

इन्हे भी पढ़े :- एनएच-23 (NH23) पर रांची-बेड़ो के बीच पिस्का (नगड़ी) रेल ओवरब्रिज (RAILWAY OVERBRIDGE) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. एनएचएआइ ने इस योजना को अपने अधीन ले कर सभी प्रक्रियाएं पूरी की और केंद्र (CENTRAL GOVERMENT)को प्रस्ताव भेज था. केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को सहमति दे दी है. एनएचएआइ के अफसरों की मानें, तो 15-20 दिन में योजना को स्वीकृति मिल जायेगी, साथ ही इसका टेंडर भी निकाला जायेगा. बताया गया कि चूंकि रांची-बेड़ो मुख्य मार्ग फोरलेन का है, इसलिए आरओबी को भी फोरलेन का बनेगा. इस आरओबी के निर्माण में करीब 50 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है. गौरतलब है कि पिस्का (नगड़ी) में करीब 12 साल से रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की तैयारी चल रही है. योजना को स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण की दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी और दो पिलर भी खड़े कर दिये गए है । लेकिन, बाद में योजना रद्द हो गयी. पूर्व में बने दो पिलर आज भी वैसे ही खड़े हैं. हालांकि, इसके पहले भी आरओबी निर्माण की दिशा में प्रयास हुआ था. वर्ष 2016-17 में राज्य सरकार ने रेलवे के साथ मिल कर आरओबी निर्माण की दिशा में पहल की थी. करीब 21 करोड़ की योजना स्वीकृत हो गयी थी. ठेकेदार का भी चयन और एग्रीमेंट भी हो गया था, लेकिन यह प्रयास भी विफल हो गया. बाद में रांची-बेड़ो मुख्य लिए मार्ग को एनएचएआइ ने अपने अधीन ले लिया. साथ ही आरओबीनिर्माणकी भी ५ प्रक्रिया शुरू कर दी. एनएच-23 (NH23) पर रांची-बेड़ो के बीच पिस्का (नगड़ी) रेल ओवरब्रिज (RAILWAY OVERBRIDGE) के निर्माण का रास्ता साफ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via