20200927 100500

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन

दृष्टि ब्यूरो,

बीजेपी की स्‍थापना करने वाले नेताओं में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का आज निधन हो गया. जसवंत सिंह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे थे. वह लंबे समय से बीमार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं नें ट्वीट कर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट कर कहा कि जसवंत सिंह जी पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति में रहकर देश की सेवा की. अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.

भारतीय सेना में रहे जसवंत सिंह ने राजनीति का दामन थाम लिया था. जसवंत सिंह बीजेपी की स्‍थापना करने वाले नेताओं में शामिल थे. वे राज्‍यसभा और लोकसभा, दोनों सदनों में बीजेपी का प्रतिनिधित्‍व किया था. जसवंत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार में 1996 से 2004 के बीच रक्षा, विदेश और वित्‍त जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजापी से टिकट नहीं मिलनें के कारण उन्होनें पार्टी छोड़ दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via