20250225 191358

एक्साइज विभाग ने जब्त किए एक ट्रक शराब, दो लोग हिरासत में

एक्साइज विभाग ने जब्त किए एक ट्रक शराब, दो लोग हिरासत में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा से नरेश

सिमडेगा उत्पाद पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर शहर के झूलन सिंह चौक के पास से एक ट्रक अवैध शराब जब्त किया। उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया की कि गोवा से एक ट्रक में एक हजार पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब लोड कर महाराष्ट्र निवासी बाबू राव और नीलेश गायकवाड़ नामक व्यक्ति सिमडेगा के रास्ते नेपाल जा जा रहे थे।

IMG 20250225 WA0011

इसकी सूचना सिमडेगा उत्पाद विभाग को मिली। सूचना के आलोक में एक्साइज सुप्रिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार और एक्साइज इंस्पेक्टर राजीव नयन के नेतृत्व में झूलन सिंह चौक से नेपाल जा रहे ट्रक (एमएच 14 के ए 7786) को रोक कर जांच की गई। उक्त ट्रक में एक हजार पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब मिली,एक्साइज विभाग ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक लेकर जा रहे बाबू राव और नीलेश को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।

रामगढ़ लव जिहाद मामले में एक वीडियो वायरल जिसमें लड़की ने केरल के एक थाने से दिया बयान देखें वीडियो

साथ हीं शराब लेकर जा रहे लोगों ने एक परमिट एवं कागजात दिखाए जिसकी भी जांच की जा रही है। एक्साइज सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि दिखाए गए परमिट से अधिक शराब का परिवहन किया जा रहा है। एक्साइज पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जब शराब को ट्रक से उतरवाकर जाप कर लिया है।

Share via
Share via