फेसबुक का बदला गया नाम &Quot;मेटा&Quot; के नाम से अब किया जाएगा सम्बोधन।

फेसबुक का बदला गया नाम “मेटा” के नाम से अब किया जाएगा सम्बोधन।

लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदल लिया है. लंबे समय से फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा चल रही थी. गुरुवार के दिन कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने नये नाम की घोसड़ा कर दिया. अब से फेसबुक का नया नाम मेटा होगा. जबकि , कंपनी के एप्स और ब्रांड के नाम नहीं बदला गया हैं.

इसे भी पढ़ेंः गढ़वा में मोटरसाइकल की सीधी टक्कर पांच की मौत।

मार्क जुकरबर्ग ने वार्षिक डेवलपर्स के सम्मेलन में कहा है कि, ‘हमने सामाजिक मुद्दों से संघर्ष करके और बंद प्लेटफार्मों के नीचे रहकर बहुत कुछ सीखा है. हमने जो कुछ भी सीखा है उसे लागू करने और उसकी मदद से अगले अध्याय को बनाने का समय आ गया है. मार्क ने आगे कहा कि हमारे एप्स और उनके ब्रांड, वे नहीं बदल रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः जी० शिवा को ADG, झारखंड पुलिस, संजय लाथकर द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via