20250307 193236

खेल गांव कैंपस में मॉर्निंग वॉक की सुविधा शुरू हो : BJP

खेल गांव कैंपस में मॉर्निंग वॉक की सुविधा शुरू हो : BJP

आम लोग का मौलिक अधिकार छीना जा रहा है ।

आम लोग खेलगांव में मॉर्निंग वॉक नहीं कर सकते हैं बल्कि खास लोग कर सकते हैं।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

रांची में खेल गांव कैंपस एक ऐसा जगह है जहां आम जनता को मॉर्निंग वॉक से रोका जाता है परंतु कुछ अति विशिष्ट नागरिकों को यह सुविधा दी जाती है इससे आहत होकर अधिवक्ता सब भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने रांची के उपायुक्त को ज्ञापन देकर मांग किया है की खेल गांव कैंपस को आम जनता के लिए मॉर्निंग वॉक हेतु खोल दिया जाए।

बोकारो में पशुपालक के बच्चे ने UGC, NET, JRF के लिए किया क्वालीफाई

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जब खेल गांव का निर्माण हो रहा था तो कांटा टोली, कोकर, बूटी मोड़, नामकुम, टाटी सिल्वे लालपुर, ढेला टोली, जयप्रकाश नगर मोहल्ला के अलावा बहुत ऐसे मोहल्ले के लोग यह सोचकर खुश हो रहे थे कि अब मॉर्निंग वॉक के लिए भी मोराबादी नहीं जाना होगा परंतु उनको यह पता नहीं था कि यह सुविधा उनके लिए नहीं है।

स्कूली स्टूडेंट्स को नशीली दवाइयां बेचने वाले दो गिरफ्तार

आज पूरा विश्व स्वास्थ्य को लेकर चिंतन कर रहा है मोटापा पर प्रधानमंत्री जी खुद चिंता व्यक्त की है परंतु अभी तक यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर खेलगांव किसका है ?किसके पैसे से बना है? क्या कोई व्यक्ति इसका मालिक है ?क्यों वहां अति विशिष्ट लोगों को लिए सुविधा दिया गया है?

फिल्म फेस्टिवल सायनाश्योर का फिर से शुरू हुआ आगाज।

यह एक रहस्य बना हुआ ।पता करने पर पता चला कि सीसीएल को देखरेख का जिम्मा दिया गया है तो क्या मॉर्निंग वॉक के लिए वहां जाना अपराध है और किसके आदेश पर मॉर्निंग वॉक रोका गया है?

होली और ईद से पहले खाते में आएगी मंईयां सम्मान की राशि, विधानसभा में हेमंत ने दिया भरोसा

यह बात सामने आनी चाहिए आज उपरोक्त सभी मोहल्ले के लोग रोड में मॉर्निंग वॉक करते हैं इससे कई बार दुर्घटना हो जाती है और लोग मॉर्निंग वॉक में ही मौत को गले लगा लेते हैं इसके बावजूद भी खेल गांव कैंपस नहीं खुल रहा है।
आज जिनके रैयत पर खेलगांव खड़ा है वो भी नहीं जा पाते हैं ।उपायुक्त से यह भी आग्रह किया गया है कि जो लोग इसमें दोषी हैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via