IMG 20210106 WA0047

आईआरबी-थ्री पिपरवार केम्प में विदाई समारोह का हुआ आयोजन.

खलारी : पिपरवार इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) थ्री के पिपरवार केम्प में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता डीएसपी श्रीराम समद और संचालन नरेश चौधरी ने किया।इस समारोह आईआरबी थ्री बटालियन से रिटायर हुए इंस्पेक्टर ग्वालियर पूर्ति और इंस्पेक्टर इंद्रजीत बहादुर तमांग को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह मे दोनो रिटायर अधिकारी का माला पहनाकर स्वागत किया गया,जबकि शॉल एंव उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

समारोह मे दोनों के कार्यकाल की तारीफ की गई और दोनो के उज्जवल एवं सुखमय जीवन की कामना की गई। वक्ताओ ने कहा कि प्रशासनिक विभाग की ड्यूटी चुनौती और जोखिम भरा होता है, पर्व त्योहार से लेकर शादी विवाह कार्यक्रम तक पुलिस कर्मी अपनो से दुर रहकर जनता की सेवा मे मुस्तेद रहते है। आम जनता की सेवा मे पुलिस कर्मी का योगदान सबसे अहम है, वक्ताओ ने कहा कि आईआरबी थ्री पिपरवार कैम्प मे सभी अधिकारी और जवान मिल जुलकर एक दुसरे के पर्व त्योहार और खुशी में शामिल होते है, जो हमारी एकता की मिशाल है।

समारोह मे दोनो रिटायर इंस्पेक्टर के कार्यो की सराहना करते हुए सुखमय जीवन की कामना की गई। इस मौके पर डीएसपी श्रीराम समद, डीएसपी एन.तिर्की, डीएसपी अरविन्द बाड़ा, डीएसपी एल टोप्पो, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शमसेर खान, सुशील कुमार, अरबिन्द यादव, सुशील पाण्डेय,चुन्नू भारती,इंस्पेक्टर गुप्तेश्वर पाण्डेय,मन्टू कुमार,प्रहलाद सिंह,संजय यादव, नवीन वर्मा, प्रदीप रजक, सुबोध ठाकुर सहित कई अधिकारी और जवान मौजुद थे।

खलारी, मो मुमताज़.

Share via
Send this to a friend