Img 20201231 Wa0022

सीसीएल में सेवानिवृत कर्मियों को भावभीनी विदाई.

Team Drishti.

रांची : सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों में कार्यरत कर्मियों सर्वश्री विजय कुमार, महाप्रबंधक (कर्मचारी स्‍थापना), कर्मचारी स्‍थापना विभाग; सुभांकर गांधी, मुख्‍य प्रबंधक (ई. एण्‍ड एम.), एनआईएमसी विभाग; सुवेन्‍दु नारायण भट्ट, मुख्‍य प्रबंधक (वित्‍त), एमएम विभाग; मदन मोहन मिश्रा, वरीय निजी सहायक ‘ए-1’, एमएम विभाग; बिनोद कुमार विश्‍वकर्मा, एकाउंटेंट ‘ए-1’, पे रोल विभाग को आज सीसीएल परिवार की ओर से सीसीएल मुख्‍यालय में ‘’सम्‍मान समारोह’’ का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह, निदेशक (वित्‍त) श्री एन.के. अग्रवाल सहित महाप्रबंधक (पी. एंड आई.आर.) श्री उमेश सिंह; महाप्रबंधक (अधिकारी स्‍थापना) श्री ए.के. सिंह, महाप्रबंधक (सामाजिक सुरक्षा) श्री यू.पी. नारायण, महाप्रबंधक (सुरक्षा व बचाव) श्री एस.वी. मराठे एवं अन्‍य सोशल डिस्‍टेशिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे।

महाप्रबंधक (कल्‍याण) डॉ. ए.के. सिंह ने समारोह के मुख्‍य आकर्षण सेवानिवृत कर्मियों को कंपनी की ओर से स्‍वागत किया और सोशल डिस्‍टेंशिंग का पालन करते हुये उन्‍हें सेवानिवृत बेनिफिट प्रदान किया गया।

सीसीएल द्वारा कोरोना महामारी के समय नया प्रयास करते हुये सेवानिवृत कर्मियों पर फिल्‍म निर्माण किया गया जिसमें सभी सेवानिवृत कर्मियों ने अपना-अपना विचार व्‍यक्‍त किये और सम्‍मान समारोह के अवसर पर यह फिल्‍म दिखाया गया। फिल्‍म के दौरान सीसीएल के सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद ने पूरे सीसीएल परिवार में सेवानिवृत कर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि आपके योगदान व समर्पण से कंपनी इस उंचाई तक पहुंची है जो हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्‍होंने कहा कि आप सभी हमारे परिवार के अभिन्‍न अंग हैं और हमेशा रहेंगे, इस दिशा में कंपनी के सोशल मीडिया के माध्‍यम से कंपनी के विभिन्‍न गतिविधियों के बारे में नवीनतम जानकारी के साथ जुड़े रह सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (कल्‍याण) डॉ. ए.के. सिंह ने किया। सम्‍मान समारोह को सफल बनाने में कल्‍याण विभाग के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via