IMG 20201026 WA0001 resize 44 1

खड़ी बस में लगी आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत.

रांची, रिक्की राज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के मुंड़गढ़ा राधाकृष्ण मंदिर के पास बीती रात्रि को जेएच 01पी 1969 नंबर की बस में आग लग गई. यह आग कब और कैसे लगी इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है. पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है. नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि यह बस 6 महीना पहले स्कूल के लिए यह बस चला करती थी. लेकिन बीच में कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण यह बस लगभग छः महीने से खड़ी हुई थी. जिसमें रविवार के देर रात्रि अचानक किसी तरह से आग लग गई, जिसमें गाड़ी पूरी तरह से जल गई है.

IMG 20201026 WA0031 1

यह बस भादो मुंडा नाम के व्यक्ति की बतायी जा रही है. खड़ी बस में प्रथम दृष्टया से यह पता चलता है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाने से बस में आग लगी हो, वही इस बस में एक व्यक्ति जो सोया हुआ था और पूछताछ के क्रम में पता चला कि वह शराबी प्रवृति का व्यक्ति है, जिसकी पहचान रामजी प्रसाद के रुप में हुई है और उसकी जल कर मृत्यु हो गयी.

20201026 103041

इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी दे दी गई है. ग्रामीण एसपी नौशाद मौके पर पहुंचकर तफ्सील से पूरी जानकारी ली और जांच पड़ताल के लिए FSL टीम को बुलाया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान विगत महीने लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड में भी एक बस में आग लग गई थी और बस पूरी तरह से जल गया था, हालांकि इस बस के जलने के कारण यह बताया गया था कि सैनिटाइजर का उपयोग होने के कारण किसी ने किसी ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से उस बस में आग लगी थी.

Share via
Send this to a friend