20210129 201315

महानंद साहु हत्या कांड में सुपारी सुटर सहित पांच गिरफ्तार.

सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने जिले की चर्चित भाजपा नेता सह व्यवसायी महानंद साहु हत्या केस की गुत्थी सुलझाते हुए सुपारी देने वाले, सेटर व सुटर सहित पांच को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तब्रेज ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत दो दिसंबर को रेंगारिह थाना क्षेत्र के कोनपाला बाजार में दिन दहाडे महानंद साहु की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मामला संवेदनशील था। उन्होंने मामले के उदभेदन के लिए एसआईटी टीम गठित की। अंनुसधान के दौरान पुलिस को जमीन विवाद लेकर शुरू हुई व्यावसायिक स्पर्धा मे शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई सुन्नीलाल प्रसाद ने अपने स्टाफ मंजीत बडाईक की मदद से प्रोफेशनल सुटर को दो लाख रूपये की सुपारी देकर महानंद साहु की हत्या करवाई। पुलिस कप्तान तबरेज ने बताया कि सुन्नीलाल ने इस पुरे घटनाक्रम को रंगदारी में हत्या का अमलीजामा पहना कर पुलिस को भी भटकाना चाहा। लेकिन कानुन के लंबे हाथ अंततः अपराधियों के गिरेबान तक पंहुच गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का रचयिता सुन्नीलाल प्रसाद सहित सुमित धनवार, उतम केरकेट्टा, मंजीत बडाईक और जुलियस कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से मंजीत बडाईक और उतम केरकेट्टा का पूर्व में भी अपराधीक इतिहास रहा है। पुलिस को इनके पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस अधीक्षक तबरेज ने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस अभी इस मामले में काम कर रही है।

सिमडेगा, शम्भु कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via