20210408 195825

FJCCI द्वारा अपर बाजार में नो मास्क नो एंट्री का अभियान चलाया गया.

राँची : संक्रमण से स्वयं के साथ ही दुकान में कार्यरत कर्मचारियों व ग्राहकों के बचाव हेतु आज झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा शहीद चौक से जे.जे.रोड तक नो मास्क नो एंट्री का अभियान चलाया गया। इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, महासचिव राहुल मारू समेत कई कार्यकारिणी सदस्यों ने दुकानों में जाकर वहां नो मास्क नो एंट्री का स्टीकर लगाया और दुकान में जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। दुकान में बिना फेसमास्क के ग्राहकों/आगतुकों का प्रवेश वर्जित रखने की भी अपील की गई।

चैम्बर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा एवं उपाध्यक्ष धीरज तनेजा ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार हम सभी व्यापारियों ने सामूहिक प्रयास से पिछले वर्ष महामारी को नियंत्रित करने में सफलता पाई थी, इस बार भी इसकी दूसरी लहर को रोकने में सफल होंगे। संक्रमण के प्रसार से निराश कुछ व्यापारियों को उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए सावधानी के साथ व्यापार करने की भी प्रेरणा दी। यह कहा कि महामारी के प्रसार को देखते हुए हमें सावधान रहना है। हमारे थोड़े से ही प्रयासों से स्थिति सामान्य हो जाएगी।

चैम्बर के इस अभियान के दौरान चैम्बर अध्यक्ष एवं महासचिव के अलावा उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य वरुण जालान, अमित किशोर, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, नवजोत अलंग, उप समिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, अजीत कुमार सहित अन्य सदस्य सम्मिल्लित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via