दलित परिवार को न्याय दिलाने उतरे पूर्व मंत्री अमर बावरी.
जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरुड़ीह गांव से 5 दलित परिवारों के लोगों का एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जमीन कब्जा का मामला का रजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। वही इस जमीन कब्जा की बात को उपायुक्त ने आपसी विवाद बताया है, और जांच करके दोनों पक्षों को न्याय देने की बात भी कही है। वही धारा 145 लगाया गया है जिससे जो लोग जहां रह रहे थे वो वही रहेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसी कड़ी में जामताड़ा भाजपा एस सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष निमाई दास के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एस डी ओ कोर्ट के सामने धरना स्थल मे दीया। जिसमें पूर्व मंत्री अमर बावरी पहुंचे साथ ही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के अलावे पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस धरने के बाद पुलिस व प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उनके घर चिरुडीह ले जाने आये थे उसी दरमियान पीड़ित परिवार के महिला सदस्य बेहोश हो गई।
वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इस जमीन में पीड़ित दलित परिवार को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया था। लेकिन गांव के दबंगों ने 144 लगाकर काम को रुकवाने का काम किया फिर दबंगों ने सवय उसी जमीन पर कब्जा जमा लिया। फिर उस जमीन पर 145 लगाया गया जिसमें यह स्पष्ट होता है की पीड़ित परिवार ही जमीन का मालिक है। पीड़ित लोग बरसों से इस जमीन पर निवास करते आ रहे हैं।
वही पूर्व मंत्री ने अमर बावरी ने खुली चुनौती प्रशासन को दिया है उन्होंने कहा कि प्रशासन के सामने लोकतांत्रिक तरीके से पीड़ित परिवार ने सारे दरवाजे खटखटा लिए गए हैं लेकिन न्याय नहीं। मिला पीड़ित परिवार को प्रशासन जमीन वापस कराये। साथ ही प्रशासन से कहा कि पीड़ित परिवार का बाल भी बांका हुआ तो चिरूडीह मै एक नया इतिहास रचा जाएगा।
जामताड़ा, कार्तिक सिंह




