Img 20210508 Wa0088

रास्ते को लेकर हुए विवाद में ताबड़तोड़ चली गोलीयां, चार घायल.

राँची : राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के सेटेलाइट कॉलोनी चौक के पास रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई। भिड़ंत में छह लोग घायल हो गए है, चार लोग गोली लगने से घायल हुए है जबकि दो पत्थरबाजी में घायल हुए हैं। गोलीबारी के बाद आक्रोशित लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार सेटेलाइट चौक के पास रहने वाले विमलेश सिंह और चितरंजन के परिवारों के बीच कई महीनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मामले में अक्सर दोनों परिवारों के बीच झड़प हुआ करता था। रास्ते के विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद मामला थाना भी पहुंचा था। लेकिन शनिवार की शाम रास्ता रोके जाने की वजह से दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे।

पत्थरबाजी के बीच चितरंजन के परिवार की ओर सौरभ नामक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल कर ताबड़तोड़ कई फायरिंग कर दी। फायरिंग में विमलेश सिंह, कमलेश सिंह, हिमांशु सिंह और संजय सिंह को गोलियां लगी जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। फायरिंग की वारदात के बाद दूसरा पक्ष उग्र हो गया जिसके बाद जमकर तोड़फोड़ की गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उग्र भीड़ उसके बावजूद तोड़फोड़ करती रही, ईसके बाद पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा।

पुलिस के मामला संभालने के बाद घायल दो महिलाओं को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा, वही पुलिस के आने के पहले ही जिन चार लोगों को गोली लगी थी उन्हें अस्पताल भेजा जा चुका था। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है पुलिस की टीम को किसी अनहोनी की वारदात को टालने के लिए मौके पर तैनात किया गया है। वहीं सूचना मिली है कि पुलिस नें दो आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via