मुखबिरी का आरोप लगाकर एक महिला सहित चार लोगों की नक्सलियों ने की जमकर पिटाई.
गढ़वा : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र भंडरिया में बहुत दिनों के बाद भाकपा माओवादी की धमक से क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हो गए है। माओवादीयो ने थाना क्षेत्र के रामर गांव में धावा बोलकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर एक महिला सहित चार लोगों की जमकर पिटाई की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। भंडरिया थाना क्षेत्र के रामर गांव के ग्रामीण बहुत दहशत में है क्योकि यहां अचनाक माओवादियों की टोली ने कायराना हरकत करते हुए रात के अंधेरे में इन ग्रामीणों पर पुलिस का मुखीबिरि करने जैसे आरोप लगा कर कहर ढाया है। आप जरा इन निर्दोष की पीठ को देखे और अंदाजा लगाए की माओवादियों ने किस क्रूरता से इन बेबस ग्रामीणों को हथियार के बल पर बंदी बनाकर लाठियों की बरसात की है।

घर मे रह रहे बच्चें से लेकर बुजुर्ग तक सभी के आंखों में इस घटना का खौफ देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने कहाकि हमलोग खाना खा रहे थे उसी वक्त माओवादी आते ही बचु सिंह को खोजने लगे। बचु गांव में ही किसी के घर खाना खा रहा था माओवादी वहां भी पहुँच कर उसे अपने साथ उठाकर गांव में बैठक कर पुलिस का दलाल बता उसकी खूब पिटाई की और उसके साथ-साथ एक महिला, और एक बुजुर्ग कि भी पिटाई की , तथा नक्सली पर्चे भी छोड़ गए। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन इतना तो सच जरूर है कि बहुत दिनों के नक्सलियों की धमक गाँवों तक पहुंचने लगी है।
गढ़वा, वी के पांडे






