सज धज कर तैयार है रांची G-20 की मेजबानी के लिए , चकाचक सड़क दीवारों पे पेंटिंग
G-20
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
जी-20 समिट को लेकर रांची पूरी तरह तैयार है। सड़कों से अतिक्रमण हटा दिया गया है। साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सड़क के डिवाइडर के साथ- साथ कई दिवारों में आकर्षक पेटिंग की गयी है जो शहर की ख़ूबसूरती को बढ़ा रही है। कई जगहों पर रंग बिरंगी लाइटें लगी है। जी-20 समिट को लेकर 200 से ज्यादा डेलीगेट्स रांची आयेंगे। 15 दिनों में शहर का नजारा बदल गया है. एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक होते हुए रेडिशन ब्लू व अरगोड़ा चौक से कांके पोटपोटो नदी तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।
24 घंटे तैनात रहेंगे ऐम्बुलेंस
जी – 20 समिट को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है।एंबुलेंस में पूरी व्यवस्था रखने का आदेश दिया गया है जिसमें वेंटिलेटर, आक्सीजन की सुविधा होगी। दो से तीन मार्च को यह विशेष अलर्ट मोड में होंगे। सभी को जी 20 के मद्देन नजर अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया गया है। इसके लिए तीन प्रमुख हॉट-स्पॉट तैयार हैं जिनमें पतरातू लेक रिजॉर्ट, बिरसा मुंडा हवाई अड्डा और होटल रेडिशन ब्लू शामिल हैं। इन जगहों पर सुबह शाम एम्बुलेंस तैनात रहेगा। सभी ग्रुप के ब्लड रखने के निर्देश दिये गये ।
होटल में सुरक्षा का पूरा ध्यान
सुरक्षा व्यस्था मजबूत रहे, मेहमानों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। इसके लिए होटल मालिक और एसोसिएशन के लोगों के साथ भी बैठक की गयी है। इस आयोजन के दौरान होटल में जी 20 के सदस्यों के अलावा कौन- कौन लोग होटल में ठहरने वाले हैं उसकी पूरी जानकारी मांगी गयी है। दो-तीन मार्च को रिम्स की टीम को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर, मेदांता की टीम को पतरातू लेक रिसोर्ट में, जबकि मेडिका के डॉक्टरों की टीम को होटल रेडिशन ब्लू में तैनात किया गया है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-





