Light

G-20 की मेजबानी के लिए तैयार है रांची , आज आएंगे सारे मेहमान ,इन देशों से पहुंचेंगे डेलीगेट्स

G-20

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranch

जी-20 समिट को लेकर विदेशी मेहमान का आगमन आज से ही शुरू हो रहा है। इन मेहमान के नाम भी धीरे- धीरे सामने आने लगे हैं अबतक 21 लोगों के नाम सामने आये हैं संभावना है कि आज 1 मार्च को बाकि बचे नाम भी सामने आयेंगे। एक विदेशी प्रतिनिधि मंगलवार को ही रांची पहुंच रहे हैं।

कहां कहां से आ रहे हैं मेहमान

भारत इस समिट के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहा है। कई देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों के नाम शामिल है।
रांची में सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए विशेष तौर पर चार आइपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इनमें मो अर्शी, एच बिन जमां, एस जैन और पुष्कर हैं। रांची पुलिस को 700 अतिरिक्त बल दिये गये हैं। इसमें 200 पुलिस अफसर व 500 जवान हैं।

जगमगा रही है रांची
राजधानी रांची की सड़कें पूरी तरह से साफ हैं। स्ट्रीट लाइट के साथ- साथ कई चौक चौराहों पर विशेष लाइट लगाई गयी है। शहर के कई रास्तों पर जी 20 के मेहमानों का स्वागत करता बोर्ड लगाया गया है। उपायुक्त द्वारा सभी G-20 से जुड़े संबंधित अधिकारी को डेलिगेट्स के होटल आगमन पर अच्छी मेज़बानी के लिए होटल रेडिसन ब्लू के अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।

आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी
सिविल सर्जन (सदर) को डेलिगेट्स के लिए आपातकालीन स्थिति के लिए कार्डिएक एंबुलेंस, सामान्य एम्बुलेंस 24×7 तैयार रखने एवं सभी आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्था, निर्धारित अस्पतालों को 24 घंटे आपातस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहने, होटल रेडिसन ब्लू के पास राज अस्पताल एवं सदर अस्पताल को विशेस रूप से 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन (सदर) को G-20 डेलिगेट्स के खाने की जाँच के लिए टीम रखने का निर्देश दिया ताकि उनके खाने की जाँच सुरक्षा मानकों पर हो। इसके लिए फ़ूड इंस्पेक्टर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।लाइजनिंग ऑफिसर को निर्देश दिया कि वह आये डेलिगेट्स को पतरातू लेक रिसॉर्ट में शिल्प ग्राम घुमा कर उन्हें संबंधित जानकारी देंगे।

24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश
राँची ने होटल रेडिसन ब्लू के सामने कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित पुलिस अधिकारी आपातस्थिति में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे। सभी की ड्यूटी 8 घंटे में तीन पाली में होगी। संबंधित अधिकारी अपने अंदर आने वाले पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी रखेंगे। किसी प्रकार कर्तव्यहीनता ड्यूटी के दौरान ना हो इसका ख्याल रखेंगे। अगर किसी पुलिसकर्मी कर्तव्यहीनता ड्यूटी के दौरान करते किसी बड़े अधिकारी द्वारा पकड़ में आती हैं, तो उनपर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जायेगी।

 

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via