Ganga River

सुलतानगंज के बीच गंगा नदी (GANGA RIVER) पर निर्माणधीन पुल का स्लैब गिरा

सुलतानगंज के बीच गंगा नदी (GANGA RIVER) पर निर्माणधीन पुल का स्लैब अचानक भरभरा का गिर गया. स्लैब का निर्माण आठ महीना पहले हो गया था और आठ महीने बाद सत्रह सौ करोड़ की लागत से बनने वाले गंगा नदी पर पुल का स्लैब गिर जाय तो साफ़ है की कमीशन खोरी के कारण घटिया तरीके से पुल का निर्माण किया जा रहा था. स्लैब आठ महीनेबाद गिरा है और पुल निर्माण के बाद यह गिरता तो अंदाजा किया जा सकता है की क्या जान माल की क्षति होती.
CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू की सम्पति की जाँच को लेकर खिलाफ PIL
बताया जाता है कि सुबह करीब 3.30 बजे अचानक जोरदार आवाज के साथ देखते ही देखते 36 स्लैब गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुल निर्माण निगम के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले कीछानबीन में जुट गए. लेकिन सवाल है की जिस हिसाब से पुल निर्माण में कमीशनखोरी चल रहा है और घटिया सीमेंट और लोहे की सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे में पुल के स्लैब का गिरना लाजमी ही था.
होटल के स्टाफ पर कस्टमर युवती के साथ रेप (RAPE) का आरोप ,आरोपी गिरफ्तार
आरोप है की भ्रष्टाचार के कारण घटिया सीमेंट, गिट्टी समेत लोहे के इस्तेमाल की पोल खुल गयी जब इस निर्माणाधीन पुल का स्लैब ही गिर गया.अगुवानी सुलतानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल का स्लैब अचानक भरभरा का गिर गया. पुल के पाया संख्या 5,4,6का स्लैब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.  हालांकि पुल निर्माण के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी ऊपर के अधिकारियों को दे दिया है. बताया गया कि तकनीकी जांच टीम पटना से घटनास्थल के लिए।रवाना हो चुकी है. और तभी यह क्लियर हो पायेगा की स्लैब किस कारण से गिरा है,
हेमंत माइंस लीज मामले में जेएमएम (JMM)और बीजेपी आमने सामने
आपको बता दें की गंगा पुल का स्ट्रैचर (स्लैब) का निर्माण कार्य आठ माह पूर्व पूरा हुआ था. पुल पर काम अभी युद्ध स्तर पर जारी है. स्लैब गिरने पर पुल निर्माण के गुणवत्ता पर  सवाल खड़ा हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via