अमन श्रीवास्तव की मां ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, बेटे को दी जाए सुरक्षा
Gangster Aman Srivastava
Reporter : Mridul Pathak
रांची, 30 जून 2023: अपने बेटे, गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की सुरक्षा की मांग को लेकर उनकी मां, मीनू श्रीवास्तव ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल की है। मीनू श्रीवास्तव ने कोर्ट में यह मांग रखी है कि उनके बेटे, अमन श्रीवास्तव को जेल के बाहर सुरक्षा की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया है कि अमन को जेल के बाहर दूसरे आपराधिक गिरोहों से खतरा है और इसलिए उसके संबंधित मुकदमों की सुनवाई को वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अमन की पेशी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाए, बजाय सशरीर पेशी करने की। इसका कारण है अमन के पिता, गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या, जो कि कोर्ट के दौरान हुई थी। अमन पर जानलेवा हमले का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षित रखा जाना चाहिए। मीनू श्रीवास्तव की याचिका पर अभी हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है।
बताया गया है कि झारखंड एटीएस ने अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार किया था और वर्तमान में वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं। अमन ने अपने पिता, सुशील श्रीवास्तव की हत्या का प्रतिशोध लेने के लिए अपराधी दुनिया में कदम रखा था। उन पर वर्तमान में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी के लिए धमकी देने समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी संख्या 45 से अधिक है।
इस मामले की जांच प्रक्रिया अभी जारी है और मीनू श्रीवास्तव की याचिका पर हाईकोर्ट ने विचारधारा की सुनवाई करनी शुरू कर दी है। अमन श्रीवास्तव की सुरक्षा के मामले में उच्च न्यायालय की निर्णयात्मक दशा सुनिश्चित करने की आशा की जा रही है।