महाशिवरात्रि के दिन गायत्री शक्तिपीठ डकरा से निकलेगी शिव बारात.
मैकलुस्कीगंज : गायत्री शक्तिपीठ डकरा में ललन सिंह के अध्यक्षता में 11 मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि के कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि बहुत ही हर्शोल्लास के साथ सुंदर एवं स्वच्छ वातावरण में धुमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन शिव बारात दोपहर 3ः00 बजे गायत्री शक्तिपीठ डकरा के प्रांगण से नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगी। वहीं शिव बारात वापस लौटने के तुरंत बाद संध्या 7ः00 बजे से रुद्राभिषेक के साथ शिव विवाह करने का निर्णय लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!साथ ही सभी कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने में समस्त एनके क्षेत्र के लोगां से तन, मन, धन से सहयोग करने तथा सभी माता, बहन, भाईयों की अधिक से अधिक संख्या में बारात में षामिल होने का आग्रह किया गया है। बैठक में ललन सिंह, गोल्डन यादव, रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नव कुमार बनर्जी, मिथिलेश प्रजापति, ओम प्रकाश शर्मा, नारायण प्रजापति, जय शंकर सिंह, पवन्त कुमार, विकास कुमार सिंह, भोला परिव्राजक, अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
खलारी, मो मुमताज़


