Img 20201019 Wa0083

सामान्य प्रेक्षक एवं ब्यय प्रेक्षक द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/अभ्यर्थियों के साथ की गई बैठक.

Team Drishti.

दुमका : 10दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक देवदत्त शर्मा एवं व्यय प्रेक्षक राकेश कुमार ने इंडोर स्टेडियम दुमका में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/अभ्यर्थियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा है कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं संबंधित राजनीतिक दलों को निर्वाचन से संबंधित कोई शंका या शिकायत हो तो वे निःसंकोच मिलकर बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त होने पर भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में इसके समाधान की कार्रवाई की जायेगी.

Img 20201019 Wa0084

दोनों प्रेक्षक महोदय ने सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि विधानसभा उप चुनाव प्रचार से लेकर चुनाव परिणाम को लेकर कोई समस्या होने पर उन्हें बता सकते हैं. इसके पूर्व सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने एवं चुनाव प्रचार खर्च का व्यौरा विधिवत संधारित करने के बारे में विस्तार से बताया गया. बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. मतदाताओं के सुविधा हेतु पानी, शौचालय, शेड, आदि एवं कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via