20201213 051305

झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का मिलेगा सुनहरा मौका.

Team Drishti.

रांची : सेना में जानें का झारखंड के युवाओं को सुनहरा अवसर मिल रहा है, पूरे एक महीनें तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन होगा. सेना में जाने की चाहत रखने वाले झारखंडी युवाओ के लिये अच्छी खबर है. इस साल 21 दिसंबर से लेकर अगले साल (2021) 20 जनवरी तक रांची के मोरहाबादी मैदान में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन होगा. इसमें झारखंड के युवाओं को प्राथमिकता मिलनी है. करीब एक माह तक चलने वाली इस भर्ती रैली का आयोजन सेना की ओर से किया जायेगा. इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), रांची की ओऱ से सभी एसएसपी और सभी जिलों के एसपी को एक लेटर जारी किया गया है.

प्रचार प्रसार में हर जिले के एसपी करेंगे मदद
झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के एसपी को भेजे गये पत्र के अनुसार हर जिले में आर्मी भर्ती के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार चलाया जायेगा. अधिक से अधिक युवा इसमें भाग लें, इसके लिये विशेष प्रयास किया जाये. इच्छुक युवाओं की इसके लिये जरूरी मदद भी की जायेगी.

युवाओं के लिये ये होगा जरूरी दस्तावेज
आर्मी बहाली में शामिल होने वाले युवाओं को अपने एकेडमिक, डोमिसाइल और स्थानीयता से संबंधित तमाम दस्तावेजों के लेकर आना होगा. अपनी आयु सीमा, अनिवार्य शारीरिक योग्यता औऱ अन्य शर्तों को देखते हुए ही कैंडिडेट्स इसमें शामिल हों, यह अपेक्षा की गयी है.

बहाली का मुख्य उद्देश्य झारखंड के युवाओं को मौका दिया जाना है. आर्मी बहाली में निर्धारित प्रक्रिया के बाद फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा. इसके बाद उनके दस्तावेजों की जांच होगी. सभी अपेक्षित बिंदुओं को पूरा करने वालों का फाइनल सेलेक्शन होगा. आर्मी बहाली के दौरान रांची में स्थानीय प्रशासन भी विशेष इंतजाम करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via