29.12.2021 16.41.42 Rec

राज्य में पेट्रोल की कीमतों पर 25 रूपए की छूट, दोपहिया वाहन चालकों का BPL कार्ड या राशन कार्ड धारक होना अनिवार्य !

CM हेमंत सोरेन ने झारखण्ड में झामुमो सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजितक कार्यक्रम में कहा कि 26 जनवरी 2022 से राज्य में पेट्रोल की कीमतों पर 25 रुपये की राहत दी जायेगी. लेकिन यह छूट सिर्फ दो पहिया वाहनों चालकों को ही दी जायेगी. मुख्यमंत्री सोरेन ने बताया की यह 25 रूपए की छूट दोपहिया वाहन चालकों को DBT के माध्यम से उनके खाते में दिए जायेगी. परिवार का कोई एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 10 लीटर तक पेट्रोल ले सकेगा. बताते चले की ये छूट बस उन लोगों को ही दी जायेगी जो दोपहिया वाहन से फैसले लाते ले जाते हैं. जिन उपभोग्ताओ के पास बीपीएल राशन कार्ड है उन उपभोग्ताओ को डीबीटी के माध्यम से यह पूरा लाभ दिया जायेगा.गौतलब बात ये है की क्या BPL कार्ड या राशन कार्ड धारक इस महंगाई के ज़माने में कम से कम 60,000 से 65 ,000 की दो पहिया वाहन सही में रख भी सकता है ?

इन्हे भी पढ़े :- कोतवाली थाना का इंस्पेक्टर बन रांची के कई जेवर व मोबाइल दुकान से ठगी के आरोपी बैभव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया

समारोह को मोरहाबादी मैदान में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार में 2 साल पूरे कर लिए है और इन 2 वर्षो में सभी लोगों ने कई चीजों को बहुत करीब से देखा है. इस दौरान झारखण्ड ने कोरोना महामारी की वजह से वैश्विक संकट का सामना भी किया जा रहा है और कोरोना महामारी अभी तक खत्म नहीं हुआ है. यह 2 वर्ष सभी वर्ग के लोगों के लिए चुनौती से भरा रहा है. मगर अब ऐसा लगता है मानो चुनौतियों से भरा वक्त बीत चुका है. मुख्यमंत्री सोरेन ने आगे बढ़ते हुए अपने भासन में कहा की अब विकास को और जोरो सोरो से रफ्तार दी जायेगी. अब प्रदेश को आगे बढ़ने का समय आ चूका है. निश्चित रूप से अब झारखंड आगे बढ़ेगा. कई क्षेत्रों में अभी भी काम करना है. कई समस्याओं से आज भी निपटना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via