Img 20210227 Wa0052

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अस्पताल और सोलर पावर प्लांट का किया उद्घाटन.

राँची : राजधानी रांची के तुपुदाना स्थित रामकृष्ण मिशन टीवी सेनेटोरियम के नवनिर्मित 50 बेड हॉस्पिटल एवं स्टैटिक इंटरप्राइजेज के द्वारा स्टॉल सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के द्वारा किया गया.. बता दें कि रामकृष्ण मिशन के टीवी सेनेटोरियम में 200 बेड का अस्पताल पहले से है जिसमें जो मरीजों से लगभग भरा होता है..ऐसे में नए 50 बेड के अस्पताल बन जाने से गरीब तबके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

RVNL(रेल विकास निगम लिमिटेड) के CSR फंड से लगभग 2.17 करोड़ की राशि से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है. उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि रामकृष्ण मिशन लगातार शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्रों में काम करता रहा है रामकृष्ण मिशन को सामाजिक पहल के लिए जाना जाता है. ऐसे में आज मुझे खुशी हो रही है कि मैं 50 बेड के टीवी सेनेटोरियम अस्पताल एवं वन 70 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन कर रही हूं. इससे जरूरतमंदों को बड़ा लाभ मिलेगा. मुझे इस अस्पताल के इनॉगरेशन के अवसर पर यहाँ आकर गर्व महसूस हो रहा है कि. उन्होंने कहा कभी देश में रामकृष्ण मिशन टीवी सेनेटोरियम का उद्घाटन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने की थी.

रामकृष्ण मिशन टीवी सेनेटोरियम के सेक्रेटरी स्वामी सत्संगानंद महाराज जी ने कहा कि RVNL के सहयोग से यह अस्पताल बन पाया है. इस अस्पताल के बन जाने से अब हम ज्यादा से ज्यादा लोगों का इलाज कर सकेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में RVNL के डायरेक्टर, स्टैटिक् इंटरप्राइजेज के सीईओ सुनील सिंह एवं अधिकारी मौजूद रहे. बता दे कि यह अस्पताल 170 किलोवाट सोलर पावर प्लांट से भी लैस है जिससे बिजली की समस्या को दूर की जा सकेगी प्राइवेट क्षेत्र में अब तक का यह सबसे बड़ा सोलर प्लांट भी बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via