10 जून की हिंसा में हाईप्रोफाइल कनेक्शन ! हाई कोर्ट (high court) में सेप्लिमेंट्री पिटीशन दायर
रांची हाईकोर्ट(high court) में आज सेप्लिमेंट्री पिटीशन दायर हुआ है. रांची में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसक घटना और उपद्रव मामले में हाईप्रोफाइल कनेक्शन की जानकारी झारखंड हाईकोर्ट को दी गई है. मामले से जुड़े नए तथ्यों की जानकारी अदालत को देने के लिए हाईकोर्ट में सेप्लिमेंट्री पिटीशन दायर हुआ है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची में हिंसा और उपद्रव की पूरी घटना की एनआइए (NIA) जांच की मांग को लेकर PIL दायर करने वाले याचिकाकर्ता पंकज यादव ने गुरुवार को हाईकोर्ट में सेप्लिमेंट्री पिटीशन दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि इस पूरी घटना में शामिल नवाब चिश्ती का सरकार में शामिल लोगों से गहरे संबंध हैं. सरकार में मंत्री हफिजुल अंसारी एवं विधायक इरफान अंसारी से उसके प्रगाढ़ संबंध का भी आइए में जिक्र किया गया है. वहीं उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए जाने के बाद उसे हटाने की कार्यवाही की जानकारी भी अदालत को दी गयी है. कहा गया है कि राज्य सरकार के दबाव में उपद्रवियों का पोस्टर हटाया गया है.





