High Court :- पूर्व मंत्री व उनकी पत्नी को बड़ा झटका हाई कोर्ट ने उनकी अपील को किया ख़ारिज
High Court
Prerna Chourasia
Ranchi ,Drishti now
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस गौतम चौधरी की अदालत ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में दोषी पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनकी पत्नी मेनन एक्का की याचिका पर अपना फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए ईडी कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है।
उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने एनोस एक्का की अपील पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। ईडी कोर्ट और सीबीआई कोर्ट की ओर से अलग-अलग मामलों में दोषी करार दिये जाने के बाद पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद उनकी और उनकी पत्नी की याचिका खारिज कर दी है। लगभग 20 करोड़ 31 लाख 77 हजार रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के दोष में एनोस एक्का सजायाफ्ता हैं। एनोस एक्का फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।