IMG 20210116 WA0059

पति नें पत्नी की पत्थर से कूच कर हत्या की.

गढ़वा : जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के मझिगावां गांव स्थित नवडीहवा टोला में एक हृदयविदारक घटना देखने को तब मिली, जब अरुण रजवार नामक सनकी पति ने अपने ही नौ माह की गर्भवती पत्नी सीमा देवी को मसाला पीसने वाले पत्थर से कूच कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी शव के पास रात भर बैठा रहा और सुबह होते ही अरुण ने अपना जूर्म कबूलते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जाता है कि अरुण रजवार नें कहा कि जब वह मजदूरी करने नागपुर गया था इस दौरान उसकी पत्नी फोन पर उससे ज्यादा बात नहीं करके किसी और से बात करती थी। इधर मृतक सीमा के पिता बरडीहा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी मुरारी रजवार ने बताया कि बेटी की शादी 2019 में करने के बाद अरुण द्वारा लागातार 50 हजार रुपए की मांग कर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना में बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

गढ़वा, वी के पांडे

Share via
Send this to a friend