20201102 134033

अवैध कोयला लदे 7 ट्रक जप्त.

Team Drishti.

धनबाद : गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने निरसा थाना क्षेत्र में 4 स्थानों पर छापेमारी कर अवैध कोयला लदे 7 ट्रक जप्त, साथ ही ट्रक के चालकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल से लोड कोयला ट्रकों के माध्यम से बिहार एवं उत्तर प्रदेश भेजे जाने की थी सूचना पुलिस को मिली थी इस सरगना का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल का लाला उर्फ अनूप मांझी, अल्लाह रखा जैसे कई और माफिया लंबे समय से इस धंधे में जुड़ा हुआ है, और पूरे बंगाल में कोयले के अवैध उत्खनन करवाने का ठेका लिया हुआ है। इस काम मे इसका साथ झारखंड और बंगाल के कई और माफिया मिल कर इस अवैध धंधे को संगठित होकर चलाते है। दूसरी ओर इस धंधे में इन अवैध धंधेबाजों को झारखंड बंगाल के खादी और खाकी के लोग भी इनको साथ देकर अपनी जेब भरते है इसी कारण वर्षो से ये अवैध धंधा फल फूल रहा है और अब इनका मनोबल सातवें आसमान पर है ।

आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि आज के तारीख में कोयले का ये अवैध कारोबार आज हजारो,लाखो नही करोड़ो में खेला जा रहा है और आज तक इस अवैध कारोबार पर कभी भी पूर्णतः अंकुश लगाने में कोई भी शासन प्रशासन सफ़ल नही हुई है।आज की छापेमारी में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। धंधेबाजों ने रास्ते में पासिंग के लिए अनोखा तरीका अपनाया है नया वाला बीस का नोट को कोड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।रविवार देर रात में दो बजे के क़रीब निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी सूचना थी की बंगाल के रानीगंज क्षेत्र के बिभिन्न अवैध कोयला डिपो से अवैध कोयला लोड कर जी टी रोड के रास्ते उत्तर प्रदेश के बनारस भेजा जा रहा है इस मामले में पुलिस को अभी पूरी सफलता प्राप्त नही हुई है मगर कुछ ट्रक ड्राइवर और खलासी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है की आखिर इतने बड़े कोयला नेटवर्क को कौन संचालित करता है। एसडीपीओ निरसा विजय कुशवाहा ने बताया कि अभी तक बंगाल के एक कोयला कारोबारी अल्लाह रक्खा का नाम सामने आया है इस मामले में जो भी नाम सामने आयेंगे उसे बख्सा नही जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via