Screenshot 2024 11 26 15 58 53

सरायकेला खरसावां जिले मे रेलवे ने 70 घरों में बुलडोजर चला कर कराया अतिक्रमण मुक्त

आदित्यपुर शर्मा बस्ती में रेलवे ने 70 घरों में बुलडोजर चलाया।

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर शर्मा बस्ती में रेलवे की जमीन पर बसी चिन्हित 70 घरों को पूर्व निर्धारित अभियान के तहत रेलवे ने बुलडोजर चलवाकर रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। अब यहां रेलवे यहां विस्तारीकरण का कार्य आरंभ करेगा। बता दूं कि आज इस बस्ती के चिन्हित 70 घरों को तोड़ने की कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से की गई। इन बस्ती वासियों को एक सप्ताह पूर्व नोटिस दिया गया था। अतिक्रमण के कारण यहां रेल प्रशासन को लाइन विस्तारीकरण में अड़चन आ रही थी यही वजह है कि रेलवे ने आज आदित्यपुर के पास स्थित शर्मा बस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।इस दौरान रेलवे की जमीन पर बसी अवैध रूप से बनाए गए कुल 70 चिह्नित कच्चे और पक्के मकानों को तोड़ा गया।इस अभियान के लिए रेल प्रशासन ने आरपीएफ और जिला बल के साथ सभी आवश्यक तैयारियां कर के आई थी। रेल प्रशासन के अनुसार अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर ट्रैक रिलेयिंग ट्रेन मशीन (टीआरटी) का निर्माण किया जाएगा जिससे रेलवे के कार्यों में सुगमता आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via