पोलिंग पार्टी के बस के चपेट में साइकिल सवार जख्मी 6 दिन बाद हुई मौत।

पोलिंग पार्टी के बस के चपेट में साइकिल सवार जख्मी 6 दिन बाद हुई मौत।

Cyclist injured after being hit by polling party bus, dies after 6 days.
Cyclist injured after being hit by polling party bus, dies after 6 days.

सेक्टर 12 थाना अंतर्गत बोकारो रामगढ़ हाईवे के बिरसा बादशाह चौक के पास बुधवार शाम मतदान केंद्र से पोलिंग पार्टी को लेकर लौट रही बस के चपेट में आकर साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जख्मी की पहचान हरला थाना क्षेत्र के लेवाटांड़ निवासी 40 वर्षीय रामदेव रजवार के रूप में की गई थी । जिसे स्थानीय लोगों व सेक्टर 12 पुलिस की मदद से पास के मेडिकेंट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था , जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी । स्थिति को देख मेडिकेंट हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई, जिसको लेकर मृतक के परिजन ने नौकरी और मुआवजे की मांग करने लगे.लेकिन कोई अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं लेते दिखे. जब डीटीओ बंदना सेज्ज्वलकर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मौत पर जो भी मुआवजे बनते है वो सब मृतक के आश्रित को दिया जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via