Img 20210526 Wa0066

नगर परिषद क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत मिलेगा हर घर को पानी.

गढ़वा : नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने अपने कार्यालय कक्ष में गढ़वा शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में नल जल योजना के तहत सभी घरों में पानी का कनेक्शन देने की योजना पर चर्चा की गई, इस बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजय पांडे, नगर परिषद प्रबंधक रंजन पांडे, नगर परिषद प्रबंधक ओंकार यादव एवं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अलख पांडे शामिल हुए।

इस बैठक के दौरान गढ़वा नगर परिषद के 21 वार्डो में किस प्रक्रिया से कनेक्शन दिया जाए, तथा नगर विकास एवं आवास विभाग रांची के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में किस प्रकार से नया कनेक्शन देना है इस पर जारी किया गया है और इस पर विस्तृत समीक्षा की गई। नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है। उसमें बीपीएल कार्ड धारियों को मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा।

जिस व्यक्ति का घर 1000 स्क्वायर फीट में है ,उनका कनेक्शन चार्ज ₹7000 होगा एवं जिस व्यक्ति का 1000 से 3000 तक का आवास स्क्वायर फीट में है उनका कनेक्शन चार्ज 14000 रुपया होगा। तथा 3000 से 5000 तक के स्क्वायर फीट वाले आवास का चार्ज 28000 रुपया होगा। तथा 5000 स्क्वायर फीट से ऊपर जितना भी आवास होगा उनको ₹42000 कनेक्शन चार्ज देना पड़ेगा।

इसके साथ साथ प्रति महीना मासिक चार्ज 1000 स्क्वायर फीट वाले को ₹135 , 1000 से ऊपर स्क्वायर फीट वाले को ₹270, 3000 से 5000 स्क्वायर फुट वाले को ,400 एवं 5000 से ऊपर स्क्वायर फीट वाले को 600 रुपये प्रति माह पानी का चार्ज देना होगा। नगर परिषद गढ़वा के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म की भी व्यवस्था है। ऑन लाईन के बिना भी फार्म नगर परिषद कार्यालय से लाभुक को मिलेगा।

फॉर्म लेते समय फॉर्म का चार्ज 1000 रुपया लगेगा और कनेक्शन लेते समय यह 1000 रुपया कनेक्शन चार्ज में घट जाएगा। नगर परिषद गढ़वा का पु रा जोर होगा कि जून या जुलाई 2021 तक पानी का सप्लाई शुरू कर दी जाय। नगर परिषद गढ़वा पानी कनेक्शन के लिए पलंबर मिस्त्री की नियुक्ति करेगी इसके लिए इच्छुक पलंबर मिस्त्री अपना आवेदन नगर परिषद कार्यालय में दे सकते है।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via