तीन दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ.
Team Drishti.
रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वधान से मुख्य प्रशिक्षण केंद्र संत जोसेफ क्लब में तीन दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इमा के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को एडवांस कुमीते का प्रशिक्षण देकर इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया।
रिंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन प्रशिक्षण से खिलाड़ियों की एडवांस प्रशिक्षण बंद हो गई थी जिसे पुनः शुरू किया गया है।शिविर के दौरान खिलाड़ियों को फाइट में होने वाले स्कोरिंग सिस्टम की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के पहले दिन संसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, कुंदन उरांव आदि ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।